याद बडी यादगार होती है
खुशी और गम का साया होती है
वक्त तो गुजर जाता है
पर यादे हमेशा दिल मे कैद हो जाती है
सब कुछ चुरा सकते हैं
पर यादों को छू भी नही सकते है
यही तो जीने की वजह होती है
अपनों की कमी का एहसास दिलाती है
और प्यार को और मी मजबूत बना देती है
क्योंकि यादों के सहारे हम अपनी जिंदगी बदल सकते है
गुजरे हुए कल को नहीं पर आने वाले पल को तो सुधार सकतें है
इसलिए यादों मै जीने के अलावा कभी-कभार उसे भूल जाने मै समजदारी है
क्योंकि जिंदगी किसी पल की मोहताज नहीं होती
और किस याद के लिए पीछे नहीं मूडती.