तेरे होने की मुझे आदत सी होने गयीं है
तेरी खुशबू मेरे सासो मै रहने लगी हे
तुझे ना देखूं तो चैन नहीं मुझे आता है
मेरी हर धड़कन सिफ तेरे लिए बजती है
ये खुदा मेरे प्यार को सदा सलामत रखना
क्योंकि उसके बिना मेरी जिंदगी , जिंदगी नही है
हर सास और धड़कन उसकी अमानत है
तेरे होने से मेरी दिन और रात है
सदा मेरा हाथ थामे रहना
आखरी दम तक मेरा साथ निभाना
Mast
LikeLiked by 1 person
Thank you
LikeLike