
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जिले अपने स्टाईल मे यारा
कल कैसा गुजरा इसका हिसाब मत कर
आने वाले कल की फिर्याद मत कर
आज का वक्त तेरे हाथ मे है, जी ले अपनी जिंदगी जो पल तेरे साथ मे है
क्योंकि ; जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जी ले अपनी जिंदगी स्टाईल मे यारा
सुख और दुःख तो जिदगी मै आते जाते है,
पेड- पौधे भी कडी धूप मे अपने पत्ते छोड जाते है
जब अपने ही खुदगर्ज (मतलबी) की भीड मे खो जाते है,
तो किसी और से शिकायत क्यो करना
खुद की किस्मत खूद बदलना तू, किसी जन्नत की ख्वाईश मत करना तू
सच्चाई का नूर तेरी रोशनी बनकर छायेगा
झूठ की जंजीरों को मिठी मे ले जायेगा
बदल जायेगी किस्मत बस खुद पर तू विश्वास कर
सच्चाई की राह पर होसोलों की चाह कर
क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, जिले अपने जिंदगी style मै यारा
एक ना एक दिन तुझे तेरी मंजिल मिल जायेगी,
बस सच्चे दिल से तू कोशिश कर फिर देख कामयाबी तेरी सिर पर ताज सजायेगी
आसमान को छूने की चाहत मे पैरों के निची जमीन को मत भूलना तू
क्योंकी खुद की मेहनत के साथ अपनों की दुवा की कदर करना तू
बदलेगी दुनिया पर तू ना बदलना क्योंकि;
यह कडवी सच्चाई है, जिंदगी को अपनों के सिवा जीना यह सबसे बडी सजा हैं
Love u Jindagi
✍ सौ.शितल कृष्णा पाटील
You must be logged in to post a comment.