याद बडी यादगार होती है
खुशी और गम का साया होती है
वक्त तो गुजर जाता है
पर यादे हमेशा दिल मे कैद हो जाती है
सब कुछ चुरा सकते है
पर किसी की यादो को छू भी नही सकते है
यही तो जीने की वजा होती है
अपनों की कमी का ऐसास दिलाती है
प्यार को और भी मजबूत बना देती है
पर कभी-कभार उसे भूल जाने मै समजदारी है
क्योंकि जिंदगी किसी पल की मोहताज नहीं होती है
और वक्त्त भी पीछे मुड़कर नहीं देखता है
तो फिर क्यों यादों के सहारे हम अपनी जिंदगी जियँ
गुजरे हुए कल को नहीं पर आने वाले पल को सुधार सकतें है
बस कडवी यादों को भूलकर जिंदगी move on कर सकतें है.
Mast
LikeLiked by 1 person
Thank you
LikeLike