
दिन के उजाले मै तेरे होंने का एहसास होता है।
पर जब ढल जाये सूरज तो मेरे पास तेरा ना होने का दर्द रूला देता है
खुदा ने ईस प्यार को कितना खूबसूरत बनाया है।
पर ईस प्यार मै तडप को कितनी संजोकर रखा है।
पर आपका प्यार ही हमे वो ताकद देता है
जो दूर होकर भी करीब होने का सबूत देता है
बस कुछ दिन की ही दूरी है
तेरै बिना मेरी कहानी अधूरी है
कम होगा ये फासला मैलों का
बस इंतजार रहेगा तुम्हारे आनें का
साथ होना और साथ रहना ईसमे खुब अंतर है
बस ये तडप की कट जाये ये काली रातें
और कल का सूरज फिर करें तेरै पास होने के एहसास की बाते
तेरे पास होने के एहसास की बातें….
✍ सौ.शितल कृष्णा पाटील
You must be logged in to post a comment.