तेरे संग अपनी जिंदगी फिरसे खुबसूरत बनाना चाहती हूँ
दुबारा आपके प्यार मै पडना चाहतीं हूँ
बच्चों के आ जाने से हमारा प्यार जिम्मेदारी मे बदल गया
एक दुसरे को वक्त्त ना दे सके पर वक्त्त छूटता हि गया
जिम्मेदारी लेना जरूरी है पर प्यार के साथ
साथ होकर भी हम नहीं थे पास
पर वक्त्त रहते हुवा है ये एहसास
बिना कहे सून लेंगे हर तेरी दिल की वो अनकही बात
खुबसूरत बनायेंगे हम अपना हर दिन हो या रात
हम आने वाले कल को बेहतरीन बनाने मै व्यस्त है
पर आज हमारा हात से छूट रहा है
तेरे संग जिंदगी काटनी नही है प्यार के साथ जिनी है
हर पल को मेहसूस करणा है
बस तेरी जिंदगी मै जिंदगी बनकर जीना चाहती हूँ
हसीन ख्वाबों को दिल मै समाना चाहती हूँ
हा मै फिरसे तेरे प्यार मै पडना चाहतीं हूँ
हा मै फिरसे तेरे प्यार मै पडना चाहतीं हूँ