What are your feelings about eating meat?
Really I don’t eat meat.
मांस खानाही नही चाहिये,क्योंकि हर सजीव को वेदनाये होती है उसे मार कर अपनी भूक क्यों मिटाना.उनकी क्या गलती कि वे जानवर है या उन्हें बोलना नही आता?
हर सजीव मै जान होती है जब हमें चोट लगती है तो हमे दर्द होता है वो हम बोल भी पाते है, तो उन सजीव को दर्द नहीं होता होंगा अरे भाई पेट की भूक मिटानेकेलीये बहोत सारी चीजें है.तो फिर किसी जीव को मार कर क्यों खाना.ऊनकी दुनिया मै भी प्यार कोई चिज जरूर होंगी.माॅ अपने बच्चों से भी प्यार करती होंगी तो हमे किसने वो हक दिया किसी जानवरों की जान लेने का. अपना दर्द अपना होता है तो बेकसूर जीवों का दुःख कोई दुःख नही होता.
जिंदगी जियो और अन्य जीवों को जिने दो और इसकी शुरुआत खुद से करो.